Himachal Pradesh new Scheme and updation in scheme for student and locals

Hope you all fine dear Himachli's In today writing,I will share something that is important to know you about what Himachal government decision that affect you directly or indirectly towards your financial pocket, three point only

  1. For free Health care service you can visit: Himachal Pradesh Swasthya Bima Yojana Society
  2. Rastriya Kalidas Samaan winner "Dhani Ram Khushdil" from Kangra for "Kangra Chitrkala(Drawing and Painting)"
      • DhaniRam Khushdil retain the Himachal art and help to sustain the local culture in 2020.
    • So Pahari painting are live now due to the work done by Dhani Ram and their students
    • Late Duni Ram Rana tell the secret of pahari painting to DhaniRam Khushdil
Gaddan-Painting by Sardar Sobha Singh
Next Update Regarding निर्माण  कामगार कल्याण बोर्ड 

  •  In Himachal all those 1,37,119  total worker come under this category will receive 2000 rupee  in June like they got in the month of Lockdown-April and March
  • How to register yourself in निर्माण  कामगार कल्याण बोर्ड website: Register for Sarkari Free services
logo hpbocwb

    • Age: 18 to 60 years, having work in MANREGA  or BOCW(full form:Building and Other Constructions Workers ) at least 12 month
    • अन्य लाभ :
    • पंजीकृत कामगारों  के दो  बच्चों को शादी  के लिए खर्चा  35000 से बढ़ाकर 51000  कर  दिया 
    • इनके बच्चों को पड़ने के लिए 7000  से  बढ़कर 8000 (लड़कीओ  को ) और 3000  से बढ़कर 5000 क्कर  दिया है (पहली  क्लास से आठमी तक )
    • बहीं 9th  से  12th तक लड़कीओ को 12000  और लड़को 8000  रुपए  दिए जाएंगे 
    • Other than that Graduate free Allowance for girl child increase to  16000 and for boy 12000
    • also for Post Graduation or Diploma its 21,000 and 17000 respectively
    • For Medical/Engineering/Phd candidates its 36000  and 27000 for girls and boys
  • You all can contact your Village pradhan for more enquery and registration
  • And yes make sure those come in this category please get the benefit, अभी भी बहुत लोगो  की इस सरकारी स्कीम का पता नहीं है 
How to get registered:


1) पंजीकरण के लिए कामगार की  आयु 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा उसने पिछले 12 मास के अन्दर कम से कम 90 दिन तक ऐसे निर्माण
संस्थान में कार्य किया हो , जिस नियोक्ता ने पिछले 12 मास में एक दिन, 10 या इससे अधिक कामगारों को कार्य पर कार्यरत किया हो |

2) पंजीकरण के लिए कामगार को दो पासपोर्ट फोटो सहित आयु प्रमाण के लिए निम्न दस्तावेज में से किसी एक की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करनी होगी
 : (क) स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (ख) जन्म और मृत्यु से सम्बद्ध रजिस्ट्रार से प्रमाण पत्र (ग) ड्राईविंग लाइसेंस (घ) वोटर कार्ड (ड)अन्य 
(आधार) पहचान कार्ड (च) परिवार रजिस्टर की प्रति (छ) मनरेगा जॉब कार्ड (ज) नियोक्ता (Employer) से आयु प्रमाण पत्र (झ) 
श्रम अधिकारी द्वारा सत्यापित पहचान कार्ड की प्रति को भी आयु सबूत के लिए विचार किया जाएगा | उपरोक्त (क) से (झ) में दर्शित दस्तावेजों
 के ना होने की स्थिति में, सरकारी सेवारत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया, आयु प्रमाण पत्र भी मान्य होगा |

3) कामगार को आवेदन के साथ नियोजक (Employer) या ठेकेदार से मजदूरी पर्ची या नियुक्ति पत्र जिस में स्पष्ट हो कि वह निर्माण कामगार है , 
प्रस्तुत करना होगा |यदि ऐसा प्रमाण पत्र उपलब्ध न हो तो पंजीकृत निर्माण कामगार यूनियन द्वारा जारी किये गए प्रमाण पत्र या सम्बंधित क्षेत्र के
 श्रम निरीक्षक द्वारा या पंचायत के कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी किए गएप्रमाण पत्र पर भी विचार किया जा सकता है |


4) पंजीकरण हेतु सम्बंधित क्षेत्र का श्रम अधिकारी या श्रम निरीक्षक कामगार की सहायता करेगा तथा श्रम अधिकारी कामगार का पंजीकरण करेगा |


5) पंजीकरण शुल्क केवल मात्र 1/- रु एक बार ही बार देय है |


6) बोर्ड का सदस्य लगातार बने रहने के लिए एवं योजनाओं का लाभ उठाने हेतु कामगार (लाभार्थी) को 9/- रूपये तीन वर्ष के लिए अग्रिम में
 अंशदान जमा करवाना होगा |






Previous
Next Post »

any Comment!! EmoticonEmoticon