Before you start join Indian Army Recruitment Must Read new rules

NEW ARMY RULE FOR Upcoming Open Recruitment, hope this will benefit the candidates:

1. सेना भर्ती नियमों में पहला बड़ा बदलाव जो करने जा रही है वह शैक्षणिक योग्यता से जुड़ा है। इसके अनुसार अब सेना में नौकरी के लिए जमा दो में कम से कम 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।

2.पहले हर विषय में कम से कम 40 अंक होना अनिवार्य था, लेकिन अब क्योंकि अभ्यर्थी का कुल 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऐसे अब हर विषय में अभ्यर्थी के कम से कम 50 अंक होना अनिवार्य कर दिया गया है।


3. अब युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी। इससे पहले अभ्यर्थियों से लिखित परीक्षा ऑफलाइन ली जाती थी। लिखित परीक्षा शारीरिक और मेडिकल परीक्षा के बाद ली जाती थी। लेकिन, अब अभ्यर्थियों को शारीरिक व मेडिकल परीक्षा से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना होगा।

4.इसके अलावा भर्ती रजिस्ट्रेशन के दौरान अभ्यर्थी के आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा। इससे कोई भी अभ्यर्थी एक भर्ती रैली में दो बार रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएगा।

5. सेना भर्ती नियमों के इन बदलावों को हिमाचल
में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करेगी। सेना भर्ती कार्यालय मंडी के भर्ती निदेशक कर्नल सोम राज गुलिया ने कहा कि बारहवीं कक्षा में फर्स्ट डिवीजन में पास युवा ही क्लर्क पद के लिए पात्र होंगे।

6. सेना भर्ती कार्यालय मंडी कर्नल सोम राम गुलिया ने कहा कि ग्राउंड व मेडिकल परीक्षा से पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा ली जाएगी। भर्ती रजिस्ट्रेशन के समय अभ्यर्थी के आधार कार्ड को लिंक किया जाएगा। यह लिंक चयन से सेना में ज्वाइनिंग तक होगा इस्तेमाल होगा। इससे भर्ती में फर्जीवाड़े व दलालों की संभावना शून्य हो सकेगी।



source: amarujala
http://www.amarujala.com/photo-gallery/shimla/new-rules-for-army-recruitment?pageId=9
Previous
Next Post »

any Comment!! EmoticonEmoticon