हमीरपुर:
नेता जी सुभाष चंद्र बोस राजकीय पीजी कॉलेज हमीरपुर में लेक्चरर और छात्रा का विवाद थाने पहुंच गया है। प्रथम वर्ष की एक छात्रा ने एक लेक्चरर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा ने पुलिस को कि शिकायत में घटना का पूरा ब्योरा दिया है। उसने फोन पर हुई बात का भी हवाला दिया है।
जानकारी के अनुसार किसी परीक्षा परिणाम को लेकर लेक्चरर और छात्रा के बीच तब विवाद पैदा हुआ, जब लेक्चरर ने संबंधित छात्रा को फोन किया। जिस पर छात्रा के परिजनों ने आपत्ति जताई। इस विवाद की असली जड़ लड़की का रिजल्ट आरएलए होना बताया गया है और इसके लिए छात्रा ने संबंधित लेक्चरर से बात की थी। बात 7-8 दिन पुरानी है।..
For more information click here...
Resource: DanikBhaskar
any Comment!! EmoticonEmoticon